Haryana

महान व्यक्तित्व के धनी थे ओम प्रकाश चाैटाला : बंडारू दत्तात्रेय

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पूर्व सीएम ओपी चाैटाला काे श्रद्धांजलि भेंट करते हुए

चंडीगढ़, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मंगलवार को गांव चौटाला के साहिब राम स्टेडियम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला महान व्यक्तित्व के धनी थे। प्रदेश की प्रगति में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

हरियाणा में पानी के लिए जो संघर्ष उन्होंने किया वो इतिहास में दर्ज है। उन्होंने कहा कि जब वे केंद्र में शहरी विकास मंत्री थे और ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा के मुख्यमंत्री थे, उस दौरान एनसीआर की प्रांतीय बैठकों में ओमप्रकाश चौटाला ने न केवल एनसीआर प्रांत की मांगों को केंद्र के समक्ष रखा बल्कि उन्हें पूरा भी करवाया। इस प्रकार से एनसीआर के प्रांतों में हरियाणा को अग्रणी बनाने में उनका अहम योगदान रहा है।

राज्यपाल ने कहा कि पारिवारिक समारोह में पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला से मिला था, तो मुझे बहुत ही अच्छा लगा। जब अभय सिंह चौटाला उनसे एक प्रतिनिधि मंडल के साथ उनसे मिले थे, तब भी मैंने उनसे पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का हाल जाना था, तब अभय ने बताया था कि ठीक है, लेकिन उनके चले जाने की खबर से बेहद ही दु:ख हुआ। उन्होंने कहा कि भले ही ओमप्रकाश चौटाला हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी सेवा, परिश्रम, काम व लगन को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने पूरे प्रदेश की ओर से पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top