कुल्लू, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । कुल्लू मुख्यालय स्थित ढालपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में वृद्ध महिला की मौत हो गई, जबकि उसके साथ जा रही महिला घायल हो गई। यह हादसा तब हुआ जब 80 वर्षीय गेहरी देवी अपने स्वास्थ्य की जांच के लिए ढालपुर स्थित आयुर्वेदा अस्पताल पहुंची थीं। इलाज के बाद जब वह अपनी बहु के साथ सड़क पार कर रही थीं तो अचानक एचआरटीसी बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी बहु को हल्की चोटें आईं।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल महिला को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने गेहरी देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने सभी तथ्यों की जांच के बाद बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
