Uttar Pradesh

मोटरसाइकिल की टक्कर से वृद्धा की मौत

प्रतीकात्मक

फिरोजाबाद, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । थाना जसराना क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को मोटरसाइकिल की टक्कर से एक वृद्धा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन ग्रह में रखवा दिया है।

थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला हंस निवासी चंदा देवी (60) पत्नी रामप्रसाद रविवार को खेत से अपने घर पैदल लौट रही थी तभी मोहम्मदपुर के समीप तेज गति से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने उसमें टक्कर मार दी। जिसके फल स्वरुप वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया और शव को विच्छेदन गृह में रखवा दिया। वृद्धा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top