Uttar Pradesh

संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध ने खुद को मारी गोली

मृतक

जालौन, 01 मार्च (Udaipur Kiran) । उरई कोतवाली क्षेत्र में शनिवार शाम को एक वृद्ध युवक ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्राम व्यासपुरा निवासी 55 वर्षीय महेश कुशवाहा मुहल्ला पटेल नगर आस्था कान्वेंट वाली गली में पिछले 25 सालों से मकान बनाकर रह रहे हैं। उनकी पत्नी की द्रोपदी की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। वह गुजरात में रोलिंग फैक्ट्री में काम करते थे। तीन साल से वह घर में रहकर पशु पालन करते थे। शनिवार सुबह पुत्र सूरज ने पिता से कहा था कि वह अपनी चार बीघा खेती स्वयं करेंगे उसे बंटाई पर नहीं जुताएंगे। इस पर पिता पुत्र में कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद पिता घर से निकल गए थे।

शाम को महेश कुशवाहा घर आए तो पुत्र सूरज और बहू सीमा ने कहा कि खाना खा लें क्यों नाराज हैं। इस पर महेश ने पुत्र सूरज के साथ गालीगलौज कर दी और अपने कमरे में चले गए। इसके बाद सूरज भी घर से निकल गया। कुछ देर बाद कमरे से गोली चलने की आवाज आई तो ऊपर वाले कमरे से उतरकर बहू सीमा नीचे आई तो ससुर का शव लहुलुहान हालत में कमरे में पड़े थे। कमरे के बाहर तमंचा पड़ा था, जिसके बाद उसने तुरंत पति सूरज को सूचना दी। जानकारी पर सीओ अर्चना सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार राय मौके पर पहुंचे और जांच की। सीओ ने बताया कि माथे के बीचों बीच गोली मारकर महेश ने खुदकुशी की है। सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top