CRIME

वृद्ध ने लगाई फांसी, मौत

हमीरपुर, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । वृद्ध किसान ने रविवार को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। राठ कोतवाली के कैंथा गांव निवासी किसान हरी सिंह (50) के पास करीब 20 बीघा जमीन थी। खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। परिजनों ने बताया कि इस साल किसान ने अपने खेत में गेंहू, मटर और चना की फसल बोई थी। फसल का उत्पादन कम होने से वह परेशान रहने लगे थे। शायद इसीलिए हरी सिंह ने खलिहान में लगे बबूल के पेड़ पर फांसी लगा ली और उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने जब हरी सिंह को फांसी पर लटकता देखा तो सनसनी फैल गई। परिजनों का कहना था कि किसान हरी सिंह का बसेला स्थित बैंक का 2 लाख का किसान क्रेडिट कार्ड का कर्ज भी था।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top