वाराणसी,16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । सारनाथ थाना क्षेत्र के नक्खीघाट के समीप स्थित शिवनगर कालोनी में सोमवार को एक मकान में अचानक आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता सेवा निवृत एयरफोर्स कर्मी की झुलस कर मौत हो गई। घटना से वहां अफरा—तफरी मच गई। सूचना पाकर वहां पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तक तब मौके पर डीसीपी वरुणा जोन टी सरवणन भी पहुंच गए। मृतक की शिनाख्त दया शंकर गुप्ता (80) के रूप में हुई ।
दयाशंकर घर के पास ही अपना मेडिकल स्टोर चलाते थे। पड़ोसियों के अनुसार वर्ष 2002 में एयरफोर्स से रिटायर होने के बाद दयाशंकर ने कालोनी में मकान बनवाया था। घर के बाहरी हिस्से में वे मेडिकल स्टोर चलाते थे। दयाशंकर के दोनों बेटे बेंगलुरू में रहते है। घर में दयाशंकर अकेले ही रहते थे। इन दिनों उनकी बेटी घर आई है। दोपहर में वह किसी काम से घर से बाहर निकली थी। दयाशंकर प्रतिदिन की भांति अपरान्ह में दुकान बंद कर खाना खाने के बाद अपने कमरे में आराम करने के लिए पहुंचे। ठंड को देख उन्होंने हीटर जलाया और सो गए। इसी दौरान हीटर में शॉर्ट सर्किट से उसका वायर जलने लगा और पास सो रहे दयाशंकर के कंबल तक पहुंचा। गहरी नींद में सोए दयाशंकर को पता ही नहीं चला कि आग ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया और देखते—देखते ही वह जिंदा चल गए। एडीसीपी वरुणा टी. सरवणन ने पत्रकारों को बताया कि शाम चार सवा चार बजे हमें सूचना मिली थी कि एक मकान में आग लगी है। पुलिस मौके पर पहुंची। चेतगंज फायर स्टेशन से आई गाड़ी ने आग बुझा कर शव को निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी