सिलीगुड़ी, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हाथी के हमले में एक वृद्ध की मौत हो गई है। घटना बुधवार को सालूगड़ा के जंगल की है। वृद्ध का नाम फेगु हेमरम है। वे भक्तिनगर थाना अंतर्गत वेदगाड़ा इलाके के निवासी थे।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, हर दिन की तरह बुधवार सुबह फेगु हेमरम लकड़िया लाने जंगल गए थे। तभी अचानक एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है। सालूगाड़ा वन विभाग और भक्तिनगर थाना की पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
घटना की खबर मिलते ही सालूगाड़ा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वृद्ध को बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेजा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार