
कोलकाता, 27 मई (Udaipur Kiran) । कोलकाता के बेलेघाटा स्थित सेलटैक्स बिल्डिंग के नीचे मंगलवार सुबह एक वृद्ध का रक्तरंजित शव पाए जाने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 77 साल के प्रतिभा कुमार लाहिरी के तौर पर हुई है। वे एंटाली थाना के ही बसंत कुमार रॉय रोड के रहने वाले थे। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुबह लगभग 10 बजे वह व्यक्ति बेलेघाटा मेन रोड स्थित सेल्स टैक्स कार्यालय में दाखिल हुआ। सुरक्षा कर्मियों को उसने बताया कि वह एक वकील है। इसके बाद वह इमारत के अंदर चला गया। कुछ ही देर बाद जोरदार आवाज सुनाई दी और देखा गया कि वही व्यक्ति नीचे जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ा है। पुलिस को इसकी सूचना दी गई।सूचना मिलते ही एंटाली थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और व्यक्ति को एनआरएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने पूरे इलाके को घेर कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह साफ नहीं हो सका है कि मृतक ने आत्महत्या की या यह कोई सुनियोजित घटना थी। पुलिस ने शहर के विभिन्न थानों में मृतक की तस्वीर भेजी थी। इसके बाद उसकी पहचान हुई। साथ ही, बेलेघाटा मेन रोड और आसपास के निवासियों से भी मदद ली गई है। फिलहाल, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और इमारत के अंदर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
