गुवाहाटी, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की लताशील पुलिस ने नाबालिक लड़की से यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक वृद्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि थाने में दर्ज कराई गयी एक रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए, लताशिल थाने की सीजीपीडी टीम ने यौन उत्पीड़न करने के आरोप में शंकर बासफोर (62) को गिरफ्तार किया।
पीड़िता का जीएमसीएच में मेडिकल परीक्षण कराया गया है। घटना के संबंध में बाल कल्याण समिति एवं एसएमआरएक्स को सूचित कर दिया गया है। गिरफ्तार आरोपित के विरूद्ध पॉस्को अधिनियम की धारा 64(2)(एफ)(एम) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
