HimachalPradesh

रोहड़ू में आधी रात को लगी आग, पुराना मकान राख

आग से पुराना मकान जला

शिमला, 10 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिला शिमला के रोहड़ू तहसील की पुजारली नंबर 4 पंचायत के टिलुधार गांव में बीती आधी रात को एक पुराने मकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा मकान जलकर राख हो गया। यह मकान बलवान सिंह नैंटा पुत्र स्वर्गीय सौहन लाल नैंटा का था लेकिन उसमें कोई नहीं रह रहा था। इसी कारण इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

लकड़ी का बना था मकान, तेजी से फैली आग

मकान पूरी तरह लकड़ी से बना हुआ था जिससे आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया। आग लगने की सूचना पुलिस को लगभग रात 12 बजे के बाद मिली। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब तक राहत कार्य शुरू किया गया तब तक मकान पूरी तरह जल चुका था। इस हादसे में मकान के अंदर रखा घरेलू सामान भी पूरी तरह नष्ट हो गया।

आग लगने के कारणों का पता नहीं

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग किस वजह से लगी। प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रही है। आग लगने की सही वजह जानने के लिए पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।

करीब दो लाख रुपये का नुकसान

प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस आगजनी से मकान मालिक को करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि राहत की बात यह रही कि मकान में कोई रह नहीं रहा था, जिससे जानमाल की क्षति नहीं हुई।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top