
शिमला, 05 मई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से रौद्र रूप धारण कर लिया है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश, ओलावृष्टि और तूफानी हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित किया। राजधानी शिमला समेत कई जिलों में दोपहर के समय गरज-चमक के साथ तेज बारिश और ओलों की बौछार हुई, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आगामी तीन दिनों तक राज्य में मौसम का मिजाज इसी तरह बिगड़ा रह सकता है। विभाग ने 6 से 8 मई तक चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने, ओलावृष्टि होने और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। तेज हवाओं की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। वहीं राज्य के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
9 मई को ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर को छोड़कर शेष जिलों में येलो अलर्ट लागू रहेगा, जिसमें गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। हालांकि यह स्थितियां व्यापक नहीं होंगी, बल्कि कुछ चुनिंदा क्षेत्रों तक ही सीमित रहने की संभावना है।
बीते 24 घंटों के आंकड़े दर्शाते हैं कि प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा दर्ज की गई। सोलन जिले के काहू में सर्वाधिक 74.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि कंडाघाट में 56.2 मिमी और मलरोन में 45.0 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा नैना देवी में 38.6 मिमी, जोत में 36.0 मिमी, कसौली में 21.0 मिमी और शिमला में 19.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
धर्मपुर, कुफरी, गोहर, चंबा, राजगढ़ और देहरा गोपीपुर में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई है। कुछ इलाकों में तेज हवाएं परेशानियों का कारण बनीं। कुफरी में 52 किमी प्रति घंटा, रिकांग पिओ में 50, सियोबाग में 41 और ताबो में 37 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं।
शिमला, सुंदरनगर, जोत और जूबरहट्टी में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक दर्ज की गई। शिमला व कसौली में ओलावृष्टि भी हुई, जिससे बागवानी और खेती को नुकसान पहुंचने की आशंका है।
मौसम विभाग ने किसानों और आम लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और सावधानी बरतें। विशेष रूप से किसानों को सलाह दी गई है कि वे ओलावृष्टि और तेज हवाओं से फसलों की सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध करें। साथ ही, आकाशीय बिजली गिरने की संभावनाओं को देखते हुए लोगों को खुले स्थानों में जाने से बचने की चेतावनी दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
