जयपुर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । दौलतपुरा थाना इलाके में गुरुवार-शुक्रवार मध्यरात्रि ऑयल टैंकर बेकाबू होकर पलट गया। गनीमत रहीं कि टैंकर में रिसाव नहीं हुआ। वरना उसमें आग लगने से बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार दिल्ली-अजमेर हाईवे पर गुरुवार रात अनियंत्रित होकर ऑयल से भरा एक टैंकर पलट गया। चालक ने शराब पी रखी थी। अनियंत्रित टैंकर का टायर नाले में फंसने से हादसा हुआ। दौलतपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाकर टैंकर को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी चौमूं) अशोक चौहान ने बताया कि दिल्ली-अजमेर हाईवे पर अप्पू घर के पास हादसा हुआ। वहां जाटावाली से टैंकर में ऑयल (टायर ऑयल) भरकर विश्वकर्मा जा रहा था। इसी दौरान अप्पू घर के पास नाले में अनियंत्रित होकर गिर गया। नाले में टायर जाने से टैंकर आधा पलट गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एहतियात के तौर पर फायर बिग्रेड को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस की ओर से कार्रवाई कर टैंकर को जब्त कर लिया गया। टैंकर का ड्राइवर शराब के नशे में मिला। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।
—————
(Udaipur Kiran)