HimachalPradesh

पंडोह बांध में गिरा तेल से भरा टैंकर, चालक को आई चोटें

मंडी, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उना से लेह सेना की केरोसीन सप्लाई लेकर जा रहा तेल का एक टैंकर शुक्रवार सुबह साढ़े 9 बजे के करीब बेकाबू होकर मंडी कुल्लू मार्ग पर मंडी से 20 किलोमीटर दूर सड़क से 100 मीटर नीचे पंडोह बांध में जा गिरा। इस टैंकर को गुरजीत सिंह पुत्र जोध सिंह निवासी दगयाना, जम्मू चला रहा था।

यह टैंकर नंबर जे के 02 सीए -6337 जब पंडोह बांध के पास चढ़ाई पर था तो अचानक बेकाबू हो गया और सीधे ढांक से लुढ़कते हुए 100 मीटर नीचे पंडोह बांध के जलग्रहण क्षेत्र से बाहर सूखे क्षेत्र में जा पहुंचा। ऐसा होते जब सामने से कुछ लोगों ने देखा तो एकदम से सीटियां बजाकर इसकी सूचना घटनास्थल के पास दुकान में बैठे लोगों को दे दी। इस पर तुरंत स्थानीय लोग, पंडोह बांध की सुरक्षा में तैनात पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें व फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची तथा रस्सियां डालकर घायल गुरमीत सिंह को निकाल कर सड़क तक लाया व उसे मंडी जोनल अस्पताल भेज दिया। इतना नीचे गिरने के बावजूद भी चालक बाल बाल बच गया। टैंकर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया मगर उसका तेल से भरा टैंक सुरक्षित है।

पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top