नगांव (असम), 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगांव जिले के कलियाबर के हाटबर में एक तेल से भरा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि टैंकर ने नियंत्रण खो दिया और राष्ट्रीय राजमार्ग से नीचे खाई में गिर गया। दुर्घटना हाटबर के नाहर चौक इलाके में हुई।
घटना के बाद से ही टैंकर से तेल का रिसाव हो रहा था। दुर्घटनाग्रस्त टैंकर (एएस- 01क्यूसी- 0638) से फिलहाल, सारा तेल खाली कर लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश