Bihar

मक्का बुवाई तकनीकों के आकलन पर ओएफटी परीक्षण का आयोजन

मक्का बुवाई तकनीकों के आकलन पर ओएफटी परीक्षण का आयोजन

बेतिया, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कृषि विज्ञान केंद्र(केवीके)मधोपुर, पश्चिम चंपारण ने मक्का की बुवाई के लिए उन्नत तकनीकों के आकलन हेतु ऑन-फार्म ट्रायल (ओएफटी) का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम नोतन और मझौलिया ब्लॉक के आठ किसानों के खेतों पर किया गया, जिसका उद्देश्य मक्का की उत्पादकता बढ़ाने और किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों से परिचित कराना था।

आयोजन का नेतृत्व डॉ. अभिषेक प्रताप सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्रमुख, केवीके मधोपुर के मार्गदर्शन में किया गया। ओएफटी का संचालन डॉ. चेलपुरी रामुलु, एसएमएस (कृषि अभियांत्रिकी), केवीके मधोपुर ने किया। कार्यक्रम में किसानों को मक्का की उन्नत बुवाई विधियों, मशीनों के उपयोग और जल प्रबंधन के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई।

नौतन और मझौलिया ब्लॉक के आठ विभिन्न स्थानों पर किसानों के खेतों को इस परीक्षण के लिए चुना गया।।परीक्षण के दौरान किसानों को उन्नत बुवाई तकनीकों का प्रदर्शन कर वास्तविक फसल प्रबंधन और उत्पादन लाभ के बारे में जानकारी दी गई।

किसानों ने उन्नत बुवाई विधियों के प्रति उत्साह दिखाया और इन्हें अपनाने की इच्छा जताई। उन्होंने बताया कि पारंपरिक विधियों की तुलना में इन तकनीकों से समय की बचत होगी और मक्का उत्पादन में भी बढ़ोतरी की संभावना है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top