Uttar Pradesh

छठ पूजा स्थल की सोलर लाइट तत्काल ठीक कराएं अधिकारी, नहीं तो कराई जाएगी जांच :  रमेश अवस्थी 

छठ पूजा स्थल का निरीक्षण करते हुए सांसद रमेश अवस्थी

कानपुर, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । छठ पूजा स्थल की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे सांसद रमेश अवस्थी ने सोमवार को नेडा के अधिकारियों से फोन करके कहा कि सोलर लाइट को तत्काल ठीक करायें नहीं तो इसकी जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई भी होगी।

कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी सोमवार को छठ पूजा स्थल अरमापुर नहर और आवास विकास कल्याणपुर नहर पहुंचे। वहां की जमीनी हकीकत जानने के बाद नगर निगम केस्को अधिकारियों से कार्यों की चर्चा करते हुए सभी शेष कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

छठ पूजा कमेटी अरमापुर के पदाधिकारियों ने लाइटिंग की समस्या सांसद रमेश अवस्थी से बतायी। सांसद ने नगर निगम के अपर नगर आयुक्त से कहा कि मार्ग प्रकाश की टीम लगाकर जहां-जहां पर लाइट की आवश्यकता है, तत्काल लगवाने की व्यवस्था करें। ताकि पूजा स्थल पर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।

कमेटी के महामंत्री ने बताया कि सोलर लाइट लग गई है, पर वो जल नहीं रही है। यह सुनते ही सांसद ने नेडा अधिकारियों को फोन पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सोलर लाइट को तत्काल ठीक कराने की व्यवस्था करें, नहीं तो मैं इसकी जांच कराऊंगा। दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी जाएगी।

निरीक्षण के दौरान अनूप अवस्थी, ललित उपाध्याय, वी के श्रीवास्तव, मनोज त्रिवेदी, पार्षद आरती त्रिपाठी, सौरभ चौहान, अपर नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top