छऊ नृत्य और नुक्कड़ नाटक रहा लोगों के आकर्षण का केंद्र
रामगढ़, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ विधानसभा में 20 नवंबर को मतदान होने वाला है। क्षेत्र के मतदाता बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लें, इसके लिए जिला प्रशासन ने जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया है। जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी रामगढ़ शहर की सड़कों पर उतरे ताकि शहरी मतदाताओं को वोट डालने के लिए आमंत्रित कर सकें।
डीसी चंदन कुमार एवं एसपी अजय कुमार की उपस्थिति में शनिचरा बाजार से होते हुए सुभाष चौक तक मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान डीसी एवं एसपी का छऊ नृत्य से एवं मतदाता जागरूकता टीम के द्वारा ढोल मांदर बजाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सिद्धू कान्हू स्टेडियम से हुई। जिले के पदाधिकारियों, स्कूली विद्यार्थियों एवं छऊ नृत्य, मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति के माध्यम से 20 नवंबर को मतदान करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान 20 नवंबर अंकित तख्ती को रंग-बिरंगे गुब्बारे के साथ आसमान में छोड़कर मतदाताओं को स्वच्छ व निष्पक्ष रूप से मतदान करने की अपील की गई। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई गई। साथ ही आमंत्रण कार्ड देकर मतदाताओं को मतदान करने का अपील भी की गई।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, पंचायती राज्य पदाधिकारी निशा सिंह, स्वीप नोडल पदाधिकारी इंदु प्रभा खालखो, पुलिस उपाधीक्षक पतरातु पवन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सुदीप एक्का सभी थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश