-भारत से सटे नेपाली इलाके में बढा रहा प्रभुत्व
वीरगंज , 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारत की सीमा सटे नेपाल के वीरगंज शहर में मंगलवार को चाइनीज दूतावास के अधिकारियों ने तराई के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। भारत की सीमा से इतनी करीब आकर नेपाली छात्र-छात्राओं को चाइना-नेपाल की दोस्ती का पाठ पढ़ाने की कोशिश भारतीय जनमानस को सशंकित कर दिया है।जानकारो का मानना है,कि चीन भारत से सटे नेपाली इलाके में अपना प्रभुत्व बढाना चाह रहा है। जो भारत के लिए खतरा साबित हो सकता है।
सीमा क्षेत्र में रहने वाले भारतीय नागरिकों ने बताया कि सुरक्षा एंजेसियो को ऐसे कार्यक्रम पर नजर रखने की जरूरत है। मंगलवार को यह कार्यक्रम नेपाल-चीन दोस्ती को बढ़ावा देने के नाम पर पर्सा और बारा जिले में आयोजित किये गये। जिसमे 9 स्कूलों के करीब 1,000 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन नेपाल-चीन की बढ़ती मित्रता का प्रदर्शन करने के उद्देश्य से किया गया। साइकिल वितरण के दौरान चीन का राष्ट्रगान भी बजाया गया और साइकिलों पर चीन के झंडे लगाए गए। यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर किया गया। कार्यक्रम में नेपाल में चीनी दूतावास के काउंसलर वाड़ सिन, चाइना फाउंडेशन फॉर रूरल डेवलपमेंट के कंट्री हेड चौ चिछयाड़ और अन्य चीनी अधिकारी मौजूद रहे।
इसके अलावा, कार्यक्रम में वीरगंज महानगरपालिका के उप मेयर इम्तेयाज आलम के साथ-साथ कई नेपाली राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। जानकारो ने बताया कि पूर्व में चाइनीज कार्यक्रमों में स्थानीय नेताओं की सहभागिता नहीं होती थी, अब इनके कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि बनकर चीन के प्रति सकारात्मक रूख दिखाने की कोशिश हो रही है। हाल ही में, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली जब चीन गये थे तो उसमें वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल को भी शामिल किया गया था।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार