Uttrakhand

शारदीय कावड़ मेले की व्यवस्थाओं का अधिकारियों ने किया मुआयना

शारदीय कावड़ मेले के लिए व्यवस्थाओं का निरीक्षण

हरिद्वार, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरिद्वार में होने वाले 11 दिवसीय शारदीय कावड़ मेले के सकुशल संचालन के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। यह मेला 15 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगा। इस अवधि में बड़ी संख्या में शिव भक्ति कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर जाएंगे और अपने अभीष्ट शिवालय में जलाभिषेक करेंगे। गुरुवार को एसडीएम हरिद्वार, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक, बिजली विभाग, जल संस्थान, वन विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों द्वारा चंडी घाट से चिड़ियापुर तक सड़क, पानी, बिजली, पार्किंग से संबंधित आवश्यकताओं का भौतिक निरीक्षण किया।

इस दौरान एसडीएम हरिद्वार ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे जल्द से जल्द कमियों को पूरा करें, ताकि कावड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कावड़ियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया। अधिकारियों ने राजमार्ग, नहर पटरी समेत अन्य जरूरी स्थानों का भी निरीक्षण किया, ताकि कावड़ मेला सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top