Haryana

कैथल: फील्ड कर्मचारियों को जबरन दफ्तर में बैठाकर रखते हैं अधिकारी

दफ्तर में बैठ कर फील्ड कर्मचारियों से काम लेने के विरोध में प्रदर्शन करते बिजली निगम के कर्मचारी

कैथल, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । फील्ड में काम करने के विभागीय आदेशों के बावजूद बिजली निगम के कर्मचारी कार्यालय में ड्यूटी दे रहे हैं। बुधवार सुबह इसके विरोध में ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन कैथल यूनिट ने गेट मीटिंग की और विरोध में एक्सईएन कैथल के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई शीश राम जेई ने की और संचालन यूनिट प्रधान अमरदीप बनवाला ने किया।

पिहाेवा चौक पर विद्युत सदन के बाहर हुए प्रदर्शन में कर्मचारियों का कहना था कि टेक्निकल कर्मचारियों के ऑर्डर पांच नवंबर को एक्सईएन कैथल ने कलायत सब डिवीजन से और सब डिवीजन सब अर्बन नंबर 2 से 6 कर्मचारियों के ऑर्डर बाहर फील्ड में किए थे, लेकिन आज 22 दिन बाद वो कर्मचारी ऑफिस में बैठकर ड्यूटी दे रहे हैं। एक तरफ तो सरकार भ्रष्टाचार मुक्त होने का दावा करती है और दूसरी तरफ बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से दलाली का काम करवाते है। बिजली निगम में हेड ऑफिस से लाईन मैन को ऑफिस से उठाकर लाइनों पर लगाने के लेटर लगातार आ रहे है, लेकिन पिहोवा चौक विद्युत सदन में बैठे अधिकारी उनको भी लगातार गुमराह करते रहते हैं।

शीश राम जे.ई. ने कहा कि जिन कर्मचारियों के ऑर्डर फील्ड में हुए हैं, उनको ऑर्डर नोट करवाए जाएं और अगर नोट नहीं करते तो उनकी चार्जशीट बनाई जाए। जो भी अधिकारी इनकी ऑफिस में बैठे हुए की हाजरी भेजते हैं, उनकी भी चार्जशीट बनाई जाए। अगर समय रहते इन ऑर्डरों को लागू नहीं किया गया तो यूनियन द्वारा आने वाले समय में आंदोलन को और ज्यादा तेज किया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी पिहोवा चौक विद्युत सदन में बैठे अधिकारियों की होगी।

गेट मीटिंग और प्रदर्शन में यूनिट सचिव अनिल फोरमैन, अजय कौशिक, रघुबीर चहल जे ई, भारत कुकरेजा सिटी 1 प्रधान, सुरेंद्र पहलवान, सुखदेव जांगड़ा, भूषण चावला, शेर सिंह फोरमैन, राजेश बीडी, प्रेम ड्राइवर, नरेश टी एल प्रधान ,राम कुमार जे ई, राकेश जे ई, करमचंद लाइनमैन ने हिस्सा लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top