Uttar Pradesh

त्रिवेणी संगम के पवित्र जल से अधिकारियों ने सरयू में किया स्नान

पवित्र स्नान
अयोध्या पवित्र स्नान

अयोध्या, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । त्रिवेणी संगम के पवित्र जल से सरयू में गुरुवार को जिले के प्रमुख अधिकारियों के साथ नगर निगम महापौर ने भी अमृत स्नान कर अयोध्या के सुख समृध्दि की मंगल कामना की।

महाकुम्भ के भव्य दिव्य एवं अलौकिक रूप से सम्पन्न होने के उपरांत वहां ड्यूटी में तैनात अयोध्या की फायर विग्रेड की गाड़ी से आये अमृत स्वरूपी पवित्र संगम जल से मां सरयू नदी की गोद में मण्डलायुक्त गौरव दयाल, आई0जी0 प्रवीण कुमार, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, कमाण्डेंट सी0आर0पी0एफ0 सतीश दूबे, एस0पी0 सुरक्षा बलरामाचारी दूबे, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ध्रुव खाड़िया सहित सभी अधिकारीगण जो महाकुम्भ 2025 के दौरान अयोध्या आ रहे श्रद्वालुओं के श्री राम मंदिर के सुगम दर्शन व उनकी सुरक्षा में तैनात थे। जिस कारण महाकुम्भ प्रयागराज में अमृत स्नान नहीं कर पाए थे। उन सभी अधिकारियों ने अमृत स्नान किया।

इस दौरान महापौर व अधिकारियों द्वारा महाकुम्भ 2025 के दौरान अयोध्या आई भारी भीड़ के सुगम दर्शन पूजन व उनकी यात्रा अनुभव को सुखद बनाने के लिए ड्यूटी में तैनात अधिकरियों ,कर्मचारियों विशेषकर अयोध्या वासियों का अमूल्य योगदान व सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए माँ सरयू से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।

उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, एस0पी0 सिटी मधुवन कुमार सिंह उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top