Chhattisgarh

धमतरी में सामान्य सभा की बैठक को अधिकारी नहीं दे रहे हैं तवज्जो

जनपद पंचायत कार्यालय धमतरी में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि व अधिकारी।

धमतरी, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला पंचायत और जनपद पंचायत में आयोजित होने वाली सामान्य सभा की बैठक को जिले के अधिकारी तवज्जो नहीं दे रहे हैं। यही वजह है कि 26 नवंबर को जनपद पंचायत धमतरी में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में कई विभागों के अधिकारी शामिल नहीं हुए। इसलिए जनप्रतिनिधियों को कई बिंदुओं की जानकारी नहीं मिल पाई। इसे लेकर उच्चाधिकारी गंभीर है न ही प्रमुख जनप्रतिनिधि।

जनपद पंचायत कार्यालय धमतरी के सभाहाल में सामान्य सभा की बैठक हुई। यह बैठक जनपद अध्यक्ष मनीषा साहू की अध्यक्षता में हुई। बैठक को गंभीरता से लेते हुए अधिकांश सदस्य शामिल हुए, लेकिन बैठक में कई विभागों के जवाबदार अधिकारी ही नहीं आए। जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की गैर मौजूदगी में विभाग के विकास कार्याें और अन्य जानकारियों पर चर्चा की। जनप्रतिनिधि खुद सुने और अधिकारी गायब रहे, लेकिन बैठक से गायब रहने वाले संबंधित विभागों के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई संबंधी कोई निर्णय नहीं लिया गया, यही वजह है कि कई विभागों के अधिकारी जनप्रतिनिधियों को तवज्जो नहीं दे रहे हैं। यह सिर्फ जनपद पंचायत धमतरी की बात नहीं है, जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित होने वाली सामान्य सभा की बैठक में भी यह स्थिति बनती है, लेकिन जवाबदार अधिकारियों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होती है। ऐसे में अधिकारियों के हौसला बुलंद है।

बैठक में नदारद रहे अधिकारी: जनपद पंचायत धमतरी में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में जनपद सीईओ दीपक ठाकुर ने आय-व्यय के साथ विकास कार्याें की जानकारी दी। बैठक में आरईएस, कृषि, उद्यानिकी, जल संसाधन, पीएचई समेत कई विभागों की एजेंडों पर चर्चा की गई, लेकिन बैठक से कई विभागों के अधिकारी ही गायब रहे, जो बैठक में चर्चा का विषय बना रहा। सामान्य सभा की बैठक में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजू चंद्राकर, अवनेन्द्र साहू, पिंकू जागेन्द्र साहू, ब्रजेश जगताप, अनिल तिवारी, रूपाली धु्रव, पूर्णिमा बनपेला, रोशनी पवार, माधुरी पटेल, सरिता यादव, रामाधार साहू, सुरेश मरकाम समेत अन्य जनपद पंचायत सदस्य उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top