बाराबंकी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने ग्राम पंचायत अमोली कला में ग्राम लगाई गई चौपाल में कहा केंद्र व प्रदेश की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले कोई भी पात्र वंचित न रहने पाए। शुक्रवार शाम प्रधान राम कुमार मिश्रा द्वारा आयोजित चौपाल कार्यक्रम में पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार गरीबों की बेहतरी व उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है।
पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने कहा की सभी ग्राम प्रधानों व अधिकारियों को इस बात का प्रयास करना चाहिए की सरकार की सभी योजनाएं हर पात्र व्यक्ति को मिले ।पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए , इसमें जाति बिरादरी व राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने सुमंगला, सामूहिक विवाह योजना, मनरेगा,पेंशन,आवास , किसान सम्मान सहित तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते बताया कि इन सभी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिलना जरूरी है । कोई भी कर्मचारी अधिकारी इसमें जरा भी कोताही न करें।
चौपाल कार्यक्रम में ब्रज रानी ने रुकी हुई वृद्धा पेंशन व किसान सम्मन निधि दिलाए जाने की मांग की तो सुमन ने रुकी हुई विधवा पेंशन दिलाने की बात कही। उनके कागजातों का अवलोकन करने के बाद यह पता चला कि उनकी उम्र 60 साल से ऊपर हो जाने के चलते यह विधवा पेंशन पाने के पात्र नहीं है अब इन्हें वृद्धा पेंशन दिलाया जाएगा। बिटाना देवी ने रुकी पेंशन की समस्या रखी कई लोगो ने आवास व शौचालय दिलाए जाने की बात कही।
इस मौके पर जेएमआई प्रमोद तिवारी ,एडीओ आईएसबी जयराम वाल्मीकि, ग्राम विकास अधिकारी विनीत राय, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर दीपा बोरा सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी