Uttrakhand

बीएचईएल हरिद्वार में राजभाषा उत्सव का शुभारंभ

कार्यक्रम के दौरान

हरिद्वार, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में बीएचईएल हरिद्वार में राजभाषा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उत्सव का शुभारंभ वेक्स सभागार में निबंध प्रतियोगिता के आयोजन के साथ किया गया। इसमें लगभग 30 कर्मचारियों ने प्रतिभागिता की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाप्रबंधक (डब्ल्यूईएस, सीआईएक्स) जितेन्द्र कुमार पुंडीर ने कहा कि बीएचईएल हरिद्वार एक तकनीकी संस्थान होने के बावजूद राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि हरिद्वार प्रभाग में सितंबर माह राजभाषा उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान कर्मचारियों के लिए विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं सहित विभागीय राजभाषा शील्ड एवं मूल रूप से हिंदी में सर्वाधिक कार्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को राजभाषा उत्सव पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (राजभाषा) हरीश सिंह बगवार सहित राजभाषा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top