
बेतिया, 7 मई (Udaipur Kiran) । केंद्र और राज्य सरकार के तरफ से गरीबों के उत्थान के लिए चलाएं जा रहे कल्याणकारी योजनाओं में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. यह बातें बुधवार को प्रखंड सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए विधायक नारायण प्रसाद ने कहीं.
समीक्षा बैठक से गायब अधिकारियों के खिलाफ विधायक ने बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह को कार्रवाई के लिए पत्र लिखने का निर्देश दिया. अगली बार की बैठक सभी अधिकारियों के मौजूदगी में बैठक फिर से आयोजित करने का सुझाव विधायक ने दिया. बैठक की कार्रवाई शुरू होतें ही विधायक ने सबसे पहले अलग अलग विभाग के अधिकारियों के बारे में जानकारी लिया. जहां बैठक में सीओ अलका कुमारी गायब रहीं. अधिकांश विभाग के प्रतिनिधि ही बैठक में शामिल हुए.
बैठक में इस्लामपुर में पानी टंकी से पानी नहीं पहुंचने का मुद्दा ग्रामीणों ने उठाया. जिसपर विभाग के कर्मी से जबाब तलब किया गया. बैठक में सभी पंचायतों में नल जल से पानी नहीं मिलने का समस्या सुर्खियों में छाया रहा.।खाद की काला बाजारी पर रोक लगाने की बात प्रखंड कृषि पदाधिकारी से की गई।वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध किया गया की सभी बिद्यालयों मे घूम घूम कर समय का पालन के साथ साथगुणवत्तपूर्ण शिक्षा पर ध्यान दे, जब्कि सी डी पी ओ से आंगन बाड़ी केंद्रो मे कितनी जगह खाली है उसका पूर्ण बिवरण मांगा गया।आंगन बाड़ी मे फैले भरष्टाचार पर अंकुश लगाने की बात उठाया गया। बैठक में आवास, शिक्षा, अंचल में दाखिल खारिज, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग के बारे में बारी बारी से समीक्षा की गई.
बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष छोटेलाल कुशवाहा उपाध्याक्ष अरूण कुशवाहा ने बीडीओ को छोड़कर सभी अधिकारियों के मनमानी का मुद्दा उठाया . मौके पर बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, बीईओ रेयाज अहमद, सीडीपीओ पुष्पा कुमारी,आपूर्ती बिभाग की सुभकामना, डीसीएम राकेश कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवी दयाल प्रसाद, उप प्रमुख अपसर हुसैन, अमित तिवारी, आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
