Uttar Pradesh

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच वाराणसी में अलर्ट, सड़कों पर उतरे अधिकारी

सड़कों पर सुरक्षा बल के जवान
सड़कों पर सुरक्षा बल के जवान

वाराणसी, 09 मई (Udaipur Kiran) । ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के किए हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए वाराणसी सहित पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। शुक्रवार को शहर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में फोर्स सड़कों पर उतरकर संवेदनशील इलाकों में गश्त करती नजर आई।

प्रमुख धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा कड़ी

श्री काशी विश्वनाथ धाम, गंगा घाट, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डा सहित शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस के फैटम दस्ते लगातार चक्रमण कर रहे हैं, जबकि विभिन्न स्थानों पर मॉक ड्रिल के ज़रिए किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखा जा रहा है।

ड्रोन कैमरों से निगरानी

संवेदनशील क्षेत्रों और धार्मिक स्थलों पर ड्रोन कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है। कैंट, बनारस और सिटी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीमें मुस्तैद हैं। वहीं, एलआईयू, आईबी और अन्य खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हैं।

डिजिटल निगरानी तेज, सोशल मीडिया पर नज़र

अफवाहों और भ्रामक पोस्टों पर रोक लगाने के लिए सोशल मीडिया की निगरानी तेज कर दी गई है। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की सोशल मीडिया टीम किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए है। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र में एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस बल सक्रिय रूप से गश्त करता देखा गया। इस दौरान संदिग्ध लोगों की जांच-पड़ताल भी की गई।

————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top