Haryana

सोनीपत: विकास कार्यों में रुचि ले अधिकारी अन्यथा तबादला कराएं: पवन

22 Snp-8     सोनीपत: मीटिंग में लोगों की समस्याएं सुनते         विधायक पवन खरखौदा

सोनीपत, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विधायक पवन खरखौदा ने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों

में रुचि लें और कार्य समय पर पूरा करें। उन्होंने चेतावनी दी कि जो अधिकारी काम में

रुचि नहीं दिखाएंगे, वह अपना ट्रांसफर करवा लें। उन्होंने पिछली सरकारों पर विकास कार्यों

की अनदेखी पर कहा कि अब कोई भी अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

खरखौदा खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में मंगलवार को ब्लॉक

समिति की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें विभिन्न वार्डों की समस्याओं पर चर्चा हुई।

सदस्यों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को उठाते हुए समाधान की मांग की। बैठक में

खरखौदा विधायक पवन खरखौदा, सोनीपत जिला परिषद चेयरपर्सन मोनिका दहिया, खंड विकास एवं

पंचायत अधिकारी आस्था गर्ग, ब्लॉक समिति चेयरमैन सत्येंद्र दहिया, और पूर्व चेयरमैन

राजवीर दहिया मौजूद रहे। इस दौरान फरमाना गांव में पेयजल की समस्या और हरिजन चौपाल

निर्माण की मांग रखी गई। सिसाना गांव के ग्रामीणों ने पानी निकासी और पेयजल समस्याओं

पर ध्यान दिलाया। अन्य गांवों से भी स्ट्रीट लाइट, पानी निकासी, और तालाबों के सौंदर्यकरण

की मांग उठी।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top