Haryana

तीन साल से एक जगह तैनात अधिकारियों के होंगे तबादले

निर्वाचन आयोग ने हरियाणा के मुख्य सचिव को दिए निर्देश

मुख्य सचिव ने सभी से विभागाें से मांगी रिपाेर्ट

चंडीगढ़, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर तीन साल से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों व कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से बदलने के निर्देश दिए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गुरुवार को हरियाणा के मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी विभाग निदेशकों तथा अतिरिक्त मुख्य सचिवों से रिपोर्ट मांगी है।

निर्वाचन आयोग ने मुख्य सचिव से कहा है कि बीस अगस्त तक सभी के तबादले करके रिपोर्ट आयोग को भेजी जाए। आयोग के अनुसार हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर तक है। प्रदेश में इससे पहले-पहले चुनाव प्रक्रिया संपन्न होनी है, जिसके चलते चुनाव कार्य से जुड़े अफसरों को उनके गृह जिले में तैनात नहीं किया जाएगा। वहीं पिछले चार सालों के दौरान कोई अधिकारी 31 अक्टूबर तक तीन साल का कार्यकाल एक स्थान पर पूरा कर रहा है तो उसे भी बदला जाएगा। पुलिस विभाग में एसआई व उससे उपरी रैंक के अधिकारियों पर भी यह नियम लागू होगा। आयोग ने साफ किया कि अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कोई मामला अदालत में लंबित है तो उसे भी चुनावी डयूटी का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। इस तरह के अधिकारियों की तैनाती के संबंध में अंतिम निर्णय निर्वाचन आयोग द्वारा लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) शर्मा कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top