रामगढ़, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड के डीजीपी के निर्देश पर रामगढ़ पुलिस केंद्र में सोमवार को परेड और ड्रिल का आयोजन किया गया। यह आयोजन पुलिस पदाधिकारी वह कर्मियों में अनुशासन एवं उनकी शारीरिक दक्षता को बनाए रखना के लिए हुआ। इस मौके पर एसपी अजय कुमार ने परेड और ड्रिल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि अब साप्ताहिक परेड और पुलिस सभा आयोजित की जानी है। परेड में जिले के पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों, सभी थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी और जवानों ने हिस्सा लिया।
परेड की समाप्ति के बाद एसपी ने पुलिस सभा आयोजित की। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने अपनी समस्याएं रखी। इसमें मुख्य रूप से पुलिस लाइन में प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी को अन्यत्र थाना और ओपी में प्रतिनियुक्त करने, पुलिस केंद्र के बैरक की मरम्मती, पुलिस क्लब के निर्माण, मरम्मती और शौचालय निर्माण के लिए आग्रह किया गया। यहां एसीपी और एमएसीपी का लाभ प्रदान करने के लिए मनोनयन भेजने, सभी थानों और ओपी में सीएनओ को बदली करने का अनुरोध पदाधिकारियों ने किया।
रामगढ़, बरलंगा, कुजू, वेस्ट बोकारो ओपी के पदाधिकारियों ने एस्कॉर्ट के लिए अतिरिक्त वाहन की मांग रखी। विभिन्न थाना प्रभारी ने थाने में अतिरिक्त पदाधिकारियों के पदस्थापन करने , सभी थानों में महिला पुलिस पदाधिकारियों की पदस्थापना करने, गार्ड बदली, पुलिस केंद्र में नया बैरक निर्माण करने और समय से कमान बदली करने जैसी समस्याओं को रखा गया। एसपी ने सारी समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर निवारण करने का आश्वासन दिया।
पुलिस पदाधिकारी ने बेहतर पुलिस केंद्र निर्माण की बात एसपी के समक्ष रखी। इस मुद्दे पर एसपी अजय कुमार ने कहा कि 21 करोड रुपए का आवंटन पुलिस केंद्र के निर्माण के लिए किया गया है। भूमि भी समाहरणालय के समीप चिन्हित कर ली गई है। इस मुद्दे पर कुछ तकनीकी अड़चन अभी भी बाकी हैं, जिसे उपायुक्त के स्तर से सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही रामगढ़ जिले को एक अपना पुलिस केंद्र मिलेगा।
एसपी अजय कुमार ने पुलिस सभा के दौरान बहुत सारे समस्याओं का निदान किया। साथ ही पुलिस कर्मियों के गार्ड बदली और कमान बदली को लेकर सार्जेंट मेजर को निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि गार्ड बदली और कमान बदली में पूर्ण रूप से पारदर्शिता रखी जाएगी। किसी भी स्तर की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई होगी। एसपी के जरिये पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए रामगढ़ थाना में संचालित मेस का निरीक्षण किया गया। मेस संचालक को वहां सफाई का ध्यान रखने, मेन्यू के अनुसार खाना बनाने का निर्देश दिया गया।
गोला थाना में पदस्थापित तहसीन अहमद को बेहतर ड्रील के लिए एक सुसेवांक से पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा बेहतर परेड के लिए जवान आनंद कुमार, रवि शंकर और गीता तिर्की को सम्मानित किया गया। एसपी ने बताया कि ड्रिल और परेड का आयोजन लंबे वक्त के बाद किया गया। जब यह आयोजन हुआ तो पता चला कि ऐसे कई पदाधिकारी और जवान ऐसे है जिन्होंने कई महीनों से इस प्रक्रिया को नहीं अपनाया है। अब हर हफ्ते सोमवार को यह प्रक्रिया पुलिस केंद्र में होगी।
इस मौके पर मुख्यालय डीएसपी चंदन वत्स, प्रशिक्षु डीएसपी फौजान अहमद, सार्जेंट मेजर मंटू यादव, गोला सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार, रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर योगेंद सिंह, इंस्पेक्टर रजत कुमार, इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार सिंह, सार्जेंट सन्नी कच्छप, लाइन बाबू राजीव रंजन सहित कई लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश