Uttar Pradesh

वाराणसी कैंट स्टेशन पर पटना कोटा एक्सप्रेस की सघन चेकिंग,मौके पर रहे अफसर

—ट्रेन में आंतकियों के सफर की सूचना पर चेकिंग,क्लियरेंस मिलने के बाद ही ट्रेन रवाना

वाराणसी,04 फरवरी( हि.स.)। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम पहुंची 13237 पटना कोटा एक्सप्रेस का सुरक्षा एजेंसियों ने देर तक तलाशी ली। एसीपी चेतगंज,जीआरपी,आरपीएफ के अफसरों की मौजूदगी में ट्रेन में जब कोई संदिग्ध वस्तु नही मिली तो लगभग दो घंटे बाद ट्रेन गंतत्व के लिए रवाना हुई।

दरअसल कंट्रोल रूम को इंटरनेट के जरिए ट्रेन में आतंकियों के सफर की सूचना मिली थी। सूचना पर ट्रेन के आने के पहले ही बम निरोधक और श्वान दस्ता प्लेटफार्म पर पहुंच गए।

प्लेटफार्म नंबर 6 पर टीम ने अफसरों के साथ पूरे ट्रेन की बोगियों के साथ कुछ यात्रियों की भी चेकिंग की। ट्रेन में लाईसेंसी असलहा लेकर बैठे यात्रियों का लाइसेंस भी सूक्ष्मता से जांचा गया। इस दौरान लगभग दो घंटे तक ट्रेन में यात्री भी चुपचाप सुरक्षा एजेंसियों की छानबीन देखते रहे। छानबीन में कोई भी संदिग्ध या आतंकी नहीं मिला तो इसका संदेश कंट्रोल रूम को भेजा गया। चेंकिग और छानबीन के बाद क्लियरेंस मिलने के बाद ही ट्रेन रवाना हुई। अधिकारियों ने इसे रूटीन चेकिंग बता कहा कि ट्रेन में कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिली। ट्रेन को शाम 6:40 बजे रवाना कर दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top