Bihar

सम्मान समारोह आयोजित, प्रखंड के अधिकारियों को किया गया सम्मानित

उद्घाटन करते अतिथि

भागलपुर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के इस्माइलपुर प्रखंड में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन अशीष कुमार मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गोपाल मंडल रहे। उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष महत्व प्रदान किया।

समारोह में सभी पंचायतों के मुखिया, वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के प्रमुख दलों के नेता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम विशेष रूप से क्षेत्र के अधिकारियों के सम्मान के लिए आयोजित किया गया था, जिनके प्रयासों से जनता की समस्याओं का समाधान और विकास कार्यों का सुचारु क्रियान्वयन संभव हो सका है। इस दौरान सीओ, बीडीओ और थाना प्रभारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय हो कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता और अधिकारियों के बीच सीधे संवाद को बढ़ावा देना, दलालों के प्रभाव को समाप्त करने और प्रशासनिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने और क्षेत्र में जनसेवा और विकास कार्यों के लिए अधिकारियों और प्रतिनिधियों को प्रोत्साहित करना था।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top