हरिद्वार, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना की प्रौद्योगिकी रेजिमेंट, बंगाल इंजीनियर ग्रुप(बीईजी) रुड़की की 222वीं वर्षगाँठ के अवसर पर बुधवार को रेजिमेंट के वर्तमान व पूर्व ऑफिसर्स ने परिवार सहित पतंजलि परिसर का भ्रमण किया।
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल आर.एम. चड्ढा, पी.वी.एस.एम., ऐ.वी.एस.एम. (सेवानिवृत्त), लेफ्टिनेंट जनरल विजय शर्मा, पी.वी.एस.एम., ऐ.वी.एस.एम. (सेवानिवृत्त), लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस. आहूजा, ऐ.वी.एस.एम. (सेवानिवृत्त), ब्रिगेडियर एस. गोपीकृष्णन, एस.एम., ब्रिगेडियर देवेंद्र प्रताप सिंह एवं 70 से अधिक अधिकारियों ने सपत्निक स्वामी रामदेव जी व आचार्य बालकृष्ण जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया व चर्चा की।
पतंजलि रिसर्च संस्थान में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि का मुख्य ध्येय नागरिकों को योग धर्म और राष्ट्र धर्म की राह दिखाकर गुलामी और कुंठा से मुक्त कर स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करना है। उन्होंने आगे कहा कि पतंजलि भी बंगाल इंजीनियर ग्रुप की तरह ही योग और आयुर्वेद के द्वारा इनर इंजीनियरिंग पर कार्य करती है।
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि जिस प्रकार हमारी भारतीय सेना अपने कार्यों द्वारा लोगों में देशप्रेम का दीप प्रज्वलित करती है उसी प्रकार स्वामी रामदेव ने योग और आयुर्वेद के द्वारा लोगों में स्वास्थ्य और स्वदेशी के प्रति चेतना और जागृति का अलख जगाया है।
ब्रिगेडियर के.पी. सिंह ने बंगाल इंजीनियर ग्रुप की ओर से पतंजलि के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार भारतीय सेना विभिन्न आयामों के द्वारा देश की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है उसी प्रकार देश के आम नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए पतंजलि भी पूर्णतः समर्पित हैं और भारतीय ध्वज की तरह ही आयुर्वेद की पताका भी विश्व में लहरा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला