Uttar Pradesh

ग्राम चौपाल में नहीं पहुंचे अधिकारी, सीडीओ ने वेतन रोकने के दिए आदेश

अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित रखा जाये:- मुख्य विकास अधिकारी
अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित रखा जाये:- मुख्य विकास अधिकारी
अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित रखा जाये:- मुख्य विकास अधिकारी

हरदोई, 09 मई (Udaipur Kiran) । जिले में शुक्रवार को आयोजित ग्राम चौपाल की सूचना देने के बावजूद विभाग से जुड़े अधिकारी अनुपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही अग्रिम आदेशों तक वेतन राेकने के निर्देश दिये हैं।

सीडीओ ने विकास खण्ड अहिरोरी के पंचायत भवन लोधी पर आयोजित ग्रामीण चौपाल में पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया। ग्रामीण चौपाल की पूर्व सूचना के बाद भी क्षेत्रीय लेखपाल, सहायक अभियंता नलकूप, सहायक अभियंता विद्युत, सहायक अभियंता शारदा नहर, सहायक अभियंता, जल निगम एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी के उपस्थित नहीं हुए। इस पर सीडीओ ने संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने व अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित किए जाने के निर्देश दिये।

ग्रामीण चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी के पास सम्पर्क मार्ग, बिजली समस्या, सफाई व्यवस्था, मनरेगान्तर्गत कराये गये कार्यों एवं पोषाहार वितरण व परिषदीय विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं व लाभार्थीपरक योजनाओं के संबंध में लोग समस्या लेकर पहुंचे। अधिकारी ने जन सामान्य से वार्ता करते हुए उनकी उठायी गयी समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के चल रहे सर्वे की जानकारी देते हुए 22 पात्र लाभार्थियों जिनका चिन्हांकन सर्वेयर ने किया। इस दौरान तीन ग्रामीणों ने अपना नाम छूटने की शिकायत की। इस पर सीडीओ ने उपस्थित सर्वेयर पूनम एलईओ को तत्काल छूटे हुए व्यक्तियों के सर्वे करने के निर्देश दिये।—————-

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top