Haryana

कैथल में सीएम के आदेशों की अवहेलना, समाधान शिविर में नहीं पहुंचे अधिकारी 

समाधान शिविर में खाली पड़ी अधिकारियों की कुर्सियां

कैथल, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लोगों की समस्याओं के निदान के लिए लगाए जा रहे समाधान शिविर में अधिकारी रुचि नहीं ले रहे। जिस कारण लोगों की समस्याओं की सुनवाई नहीं हो रही। आलम यह है कि लोग अपनी शिकायत लेकर शिविर में पहुंचते हैं, परंतु जिले के बड़े अधिकारी प्रशासनिक काम का बहाना लगाकर शिविर से नदारद रहते हैं। जिस कारण अब लोगों का भी समाधान शिविर से मोह भंग हो गया है।

मंगलवार सुबह 11:30 बजे तक जिला सभागार में आयोजित समाधान शिविर में एक भी फरियादी शिकायत लेकर नहीं पहुंचा। यदि अधिकारी इन निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं, तो यह प्रशासनिक लापरवाही का संकेत है, जिससे जनता की समस्याओं का समाधान प्रभावित हो सकता है। ऐसी स्थिति में उच्च अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी संबंधित अधिकारी निर्धारित समय पर समाधान शिविर में उपस्थित रहें।

सुबह 11:30 बजे तक समाधान शिविर में विभागों के छोटे कर्मचारी तो उपस्थित दिखे, परंतु जिला स्तर का कोई भी बड़ा अधिकारी शिविर में बैठा नहीं मिला। जिनमें सीटीएम, एसडीएम सहित अन्य विभाग के अधिकारी भी नदारद मिले। इस बारे में जिला नगराधीश गुरविंद्र सिंह ने बताया कि 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री के प्रोग्राम को लेकर वह व्यस्त हैं। इस कारण शिविर में नहीं बैठ सके, उन्होंने अपने कार्यालय के संबंधित अधिकारियों को वहां भेजा हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top