Chhattisgarh

पौधरोपण के कार्यों को गंभीरता से करे अधिकारी कर्मचारी – कलेक्टर

District CEO, Forest Department and related officers
District CEO, Forest Department and related officers

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक, विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से की समीक्षा

कोरबा/सक्ती, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने आज मंगलवार काे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली।

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों तथा प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य आवश्यक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिले में बरसात के मौसम में विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित अन्य उचित स्थलो पर पौधरोपण कराए जाने के अद्यतन स्थिति की जानकारी सभी संबंधित विभागों के अधिकारियो से विस्तारपूर्वक ली। कलेक्टर ने जनपद सीईओ, वन विभाग और संबंधित अधिकारियो को पौधरोपण के कार्यों को गंभीरता से कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने जिले में आमजनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने तथा आमजनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के लिए सभी ब्लॉक के लिए शुरू किए गए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर अंतर्गत 26 जुलाई को विकासखंड सक्ती के हायर सेकंड्री स्कूल नगरदा में शिविर आयोजन की व्यवस्थित तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करने वाले सभी विभाग प्रमुख को उक्त शिविर में स्वयं उपस्थित रहकर प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। बैठक में कलेक्टर ने सड़को पर मवेशियों के पाए जाने पर सभी सीएमओ द्वारा उन्हें हटाए जाने की व्यवस्था व किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए नियमित रूप से उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। समय सीमा की बैठक के पूर्व कलेक्टर सहित सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षा विभाग अंतर्गत उल्लास शपथ भी लिया गया।

इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने जिले में स्वच्छ भारत मिशन के कार्य, ई श्रम पोर्टल में श्रमिको की एंट्री, जाति प्रमाण पत्र, पेंशन प्रकरण, जल जीवन मिशन, अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन, नक्शा अद्यतीकरण, सीमांकन, ई व्ही एम वेयर हाउस निर्माण कार्य पुर्णता की स्थिति, डीपीआरसी भवन निर्माण कार्य की स्थिति सहित अन्य कार्यों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा, डभरा एसडीएम बालेश्वर राम, सक्ती एसडीएम अरूण सोम, मालखरौदा एसडीएम रूपेंद्र पटेल, संयुक्त कलेक्टर के एस पैकरा, डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार, जिला कोषालय अधिकारी दशरथ सोनी, परियोजना निदेशक बी पी भारद्वाज सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top