-सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों, अवैध निर्माणों को रोकने का सरकार ने लिया है संकल्प
-किसी भी सूरत में विकसित नहीं होने दी जाएंगी अवैध कालोनियां
गुरुग्राम, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोताही ना हो। यदि विकास कार्यों की गुणवत्ता में कोताही बरती तो अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध कब्जों, अवैध निर्माणों को हटाने का प्रदेश की भाजपा सरकार ने संकल्प लिया है।
मंत्री विपुल गोयल सोमवार को तावडृू क्षेत्र के गांव बिस्सर स्थित कामधेनू आरोग्य संस्थान गौशाला में पत्रकारों से बात कर रहे थे। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने संकल्प लिया है कि प्रदेश में सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध कब्जों, अवैध निर्माणों को हटाया जाएगा। उन्होंने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश की पुरानी कालोनियों को नियमित करने का कार्य किया है। प्रदेश में अवैध कालोनियों को विकसित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने जिला के अधिकारियों से कहा कि रोड पर बेसहारा पशु घूमते दिखाई नहीं देने चाहिए। उन्होंने कहा एक भी बेसहारा गोवंश सडक़ों पर घूमता दिखाई नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा शहर, कस्बों एवं गावों में सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए अधिकारी बार-बार शहर, कस्बों एवं गावों में जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगें।
(Udaipur Kiran) हरियाणा