Haryana

फरीदाबाद : जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए शिकायतों का निवारण करें अधिकारी : राव नरबीर सिंह

फरीदाबाद में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक लेते हरियाणा के उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह।

परिेवेदना समिति की बैठक में 18 में से 12 का किया निदान शेष परिवादों के निदान के अधिकारियों को दिए निर्देश

फरीदाबाद, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि जनता के प्रति अधिकारी जवाबदेह बनते हुए लोगों की समस्याओं का निवारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें ताकि लोगों को बेवजह के कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। राव नरबीर सिंह सोमवार को फरीदाबाद स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सभागार में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। परिवेदना समिति की बैठक में उद्योग मंत्री के पहुंचने पर डीसी विक्रम सिंह ने उनका स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया। परिवेदना समिति की बैठक में कुल 18 परिवाद रखे गए जिनमें से 12 परिवादों का निदान तत्परता से किया गया और शेष छह परिवाद के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने बैठक में जिला के लोगों को नव वर्ष सहित लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार जनसेवा को समर्पित होकर समाज के हर वर्ग के उत्थान का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य कर रही है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक को योजनाओं का लाभ प्रदान करने में सरकार का पूरा फोकस है और इसमें अधिकारी अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभाएं। उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश में समाधान शिविर के माध्यम से रोजाना प्रत्येक कार्य दिवस पर जिला व उपमंडल स्तर पर जरूरतमंद लोगों की शिकायतों को सुनते हुए समाधान करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए जा रहे हैं। परिवेदना समिति की बैठक में परिवादों की सुनवाई करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन शिकायत आने पर समाधान की दिशा में कदम उठाएं और किसी भी फाइल पर बार-बार ऑब्जेक्शन लगाने की अपेक्षा एक बार ही परिवादी को निर्धारित नियमों की जानकारी दें और शिकायतों का निदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों की सुनवाई करते हुए लोगों को उनके शिकायत का स्टेटस बताते हुए संतुष्टिï प्रदान की जाए। उन्होंने बैठक में सिविल सर्जन व पुलिस आयुक्त से संबंधित रखे एक परिवाद में सुनवाई करते हुए शिकायतकर्ता की मांग पर एडीसी की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन कर परिवादी को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला वरिष्ठ नगर योजनाकार से संबंधित एक परिवाद में सुनवाई करते हुए उद्योग मंत्री ने डब्लूटीसी क्षेत्र में संबंधित तहसीलदार को उक्त निर्धारित क्षेत्र में कोई रजिस्ट्री न करने के आदेश दिए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक बल्लभगढ़ मूलचंद शर्मा, बडख़ल विधायक धनेश अधलेखा, एनआईटी से विधायक सतीश फागना, पृथला से विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, जिला परिषद चेयरमैन विजय सिंह, भाजपा नेता संदीप जोशी, डीसी विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त ए.मोना श्रीनिवास, अतिरिक्त आयुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल, सीईओ डीआरडीए सतबीर मान व डीसीपी सेंट्रल उषा सहित जिला के सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top