Haryana

हिसार: वन स्टॉप सेंटर को सुचारू रूप से चलाने के लिए गंभीरता से काम करें अधिकारी : ममता कुमारी

वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण करती राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी तथा महिला एवं बाल विकास की चेयरपर्सन रेनू भाटिया।

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने किया वन स्टॉप सेंटर, जिला जेल तथा आंगनबाड़ी का निरीक्षण हिसार, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने लघु सचिवालय परिसर स्थित वन स्टॉप सेंटर, आजाद नगर स्थित केंद्रीय कारागार व हांसी में कुंभा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ महिला एवं बाल विकास की चेयरपर्सन रेनू भाटिया व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।ममता कुमारी ने गुरुवार को इस निरीक्षण के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि वन स्टॉप सेंटर को स्थापित करने का उद्देश्य पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाना है, इसलिए महिला एवं बाल विकास तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी इस सेंटर को सुचारू रूप से चलाने के लिए पूरी जिम्मेवारी और गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न, दहेज, पारिवारिक विवाद तथा अन्य मामलों ने सभी संबंधित विभाग आपस में बेहतर तालमेल के साथ कार्य करें और ऐसे मामलों की पीड़ितों को न्याय दिलाने में पूरी गंभीरता से कार्य करें। केंद्रीय कारागार द्वितीय के निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी तथा महिला एवं बाल विकास की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए गए कि वे जेल परिसर में कैंप लगाकर पात्र बंदियों के आधार कार्ड व पीपीपी जैसी दस्तावेज बनवाएं ताकि सजा की अवधि पूरी होने उपरांत वे अपनी पात्रता के आधार पर आयुष्मान भारत व अन्य योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि जेल में तो उनका उपचार हो जाता है लेकिन सजा पूरी करने के बाद जब वे बाहर जाते हैं तो वे दस्तावेजों के अभाव में स्वास्थ्य सेवाओं व अन्य योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते। इसी प्रकार से मोक्ष वृद्धाश्रम में रह रहे वरिष्ठजनों के लिए भी विशेष कैंप लगाने के निर्देश दिए गए, साथ ही पात्रता के आधार पर वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन व अन्य योजनाओं का लाभ दिलाए जाने की भी हिदायत दी गई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू राणा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी बबीता चौधरी, डब्ल्यू सीडीपीओ कृष्णा व सुमन पाहुजा उपस्थित रही।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top