HimachalPradesh

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की कार्य योजना तैयार करें अधिकारी : कमलेश ठाकुर

जनसमस्याएं सुनते हुए विधायक कमलेश ठाकुर।

धर्मशाला, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । देहरा से विधायक कमलेश ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे इस के लिए विभागीय अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके।

शनिवार को विधायक कमलेश ठाकुर ने देहरा उपमंडल के मेहवा में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत कहा कि वर्तमान सरकार ने आम जनमानस को बेहतरI सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न योजनाएं तथा कार्यक्रम आरंभ किए हैं इन योजनाओं का लाभ ग्रामीण स्तर तक पात्र लोगों तक पहुंचे इस के लिए उपयुक्त कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गांवों में बेहतर सड़क, स्वास्थ्य तथा शिक्षा की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि देहरा विस क्षेत्र में पंचायतों में विकास कार्यों के लिए किसी भी स्तर पर धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। देहरा विस क्षेत्र में वार्ड स्तर तथा बूथ स्तर पर लोगों की समस्याएं का समाधान सुनिश्चित होगा, हर घर नल और बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि लोगों को पेयजल की बेहतर सुविधा मिल सके इसके साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों के सुदृढ़ीकरण पर भी आवश्यक बल दिया जा रहा है स्वयं सहायता समूहों के गठन के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर की जा रही है, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री के लिए हिम ईरा शॉप भी खोली जाएंगी।

उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पंचायत स्तर पर स्वयं लोगों की समस्याओं का निवारण सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं झेलनी पड़े। उन्होंने मेहवा में विद्युत के कम लोड की समस्या से निजात दिलाने के लिए दस दिनों के भीतर टांसफार्मर स्थापित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पंचायत घर से औषधालय तक मार्ग को पक्का करने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने कहा कि किसानों को बीज उपलब्ध करवाने के लिए भी उपयुक्त कदम उठाए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top