– जनसुनवाई कार्यक्रम में डीएम ने सुनी दुखी पीड़ित जनता की फरियाद
चित्रकूट,22नवंबर (हि. स)।जिलाधिकारी शिवशणप्पा जी०एन० ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में जनसुनवाई के दौरान उपस्थित जन सामान्य की शिकायतों को एक -एक व्यक्तियों से सुन कर संबंधित अधिकारियों को शासन के मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
शुक्रवार को जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने जनसुनवाई करते हुए कहा कि जमीन से संबंधित समस्या को पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि जो भी जन सुनवाई के दौरान समस्याएं आ रही है उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा डीएम ने कहा कि लाभार्थी को निस्तारण से संतुष्टि भी मिलनी चाहिए। जन सुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल