यमुनानगर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार की उपाध्यक्षा अंजना पंवार ने अधिकारियाें काे निर्देश दिए हैं कि वह सफाई कर्मचारियाें की समस्याओं का तय समय में समाधान करें। अंजना पंवार गुरुवार काे यमुनानगर पहुंची और जिला सचिवालय के सभागार में सफाई कर्मियों की समस्याओं को लेकर अधिकारियाें के साथ बैठक की। बैठक काे संबाेधित करते हुए अंजना पंवार ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की छोटी-छोटी समस्याएं होती है उसको समय से दूर किया जाना चाहिए। जिसमें पहले सफाई कर्मचारियों को महीने के पहले सप्ताह में वेतन दिया जाए। हर एक सफाई कर्मचारी का अच्छी क्वालिटी का पहचान पत्र बना हो जिसमें उनका ब्लड ग्रुप, पी.एफ नंबर और मेडिकल सुविधा से संबंधित नंबर दर्ज होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हर एक सफाई कर्मचारी के लिए मौसम अनुसार वर्दी होनी चाहिए। सफाई कर्मचारी के मुख्य स्थान पर महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग -अलग चेंजिंग रुम हो ताकि वह घर से साफ-सुथरे कपड़े पहन के आए और वहां चेंज करके अच्छे से सफाई कर सके। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की बस्तियों में कैंप लगाए जाएं। उनको जागरूक किया जाए कि सरकार द्वारा उनको ऋण की सुविधा भी दी जाती है ताकि वह खुद भी सफाई की मशीनरी खरीद कर सफाई कर सकें। किसी भी सफाई कर्मचारी को सीवर के अंदर बिना सुरक्षा उपकरणों के न उतारा जाए।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी की मृत्यु पर 30 लाख रुपये की सहाएता प्रदान की जाती है। उन्होंने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त विकास निगम के अधिकारी को निर्देश दिए कि उनके निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही है, इस बारे में उनको जागरूक करते हुए, इन योजनाओं का लाभ उन्हें प्रदान करें ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सकें। सफाई कर्मचारियों के लिए पेंशन का भी प्रावधान किया जाना चाहिए और आवास की सुविधा भी करवाई जानी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न सफाई संगठनों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी तथा इस समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग