RAJASTHAN

उत्तरप्रदेश से कमाकर राजस्थान में निवेश कर रहे अफसर : अखिलेश

जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव।

जयपुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी में कई अफसर लूट में लगे हैं। कमिश्नर दूसरे प्रदेश से इसलिए लाए गए हैं कि उत्तर प्रदेश को लूट कर वापस चले जाएं। राजस्थान के भी कई अधिकारी हैं। सुनने में आ रहा है यूपी से कमा कर राजस्थान में इन्वेस्ट कर रहे हैं। सोचिए, यूपी का पैसा राजस्थान में इन्वेस्ट हो रहा है। हम ऐसे अफसरों की लिस्ट भी बनाएंगे और आपसे भी मदद मांगेंगे कि ऐसे अधिकारियों के बारे में जानते होंगे। हमारी मदद जरूर करना। अमेरिका में उद्योगपति गौतम अडाणी पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप को लेकर अखिलेश ने कहा यह लंबी लड़ाई है, चलती रहेगी। गुरुवार को जयपुर आए अखिलेश यादव एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र को सबसे निचले स्तर पर पहुंचा दिया है। बीजेपी को पता था कि उपचुनाव में यूपी की सभी सीटें हार रहे हैं। नाै की नाै सीट हार रहे हैं। गिनती में ये सभी सीटें हार जाते। इसलिए पूरी सरकार वोट लूटने में लगी हुई थी। डीएम, एसपी, कमिश्नर सब इसमें लगे थे। महिलाओं को पिस्टल दिखाकर रोकने वाला इंस्पेक्टर रिश्वत ले चुका था। यूपी पुलिस के कुछ अधिकारी राजस्थान में पकड़े गए थे। भाजपा की सरकार में नई तरह से लोकतंत्र को खतरा पैदा हो गया है कि आप वोट डालने नहीं जा सकते। पुलिस ने पिस्टल दिखाकर महिलाओं को वोट डालने से रोका। क्या आप महिलाओं को वोट करने से राेकेंगे? मैं उन बहादुर महिलाओं को बधाई देना चाहता हूं, उन्होंने साहस दिखाया। वो गोली और इंस्पेक्टर से नहीं डरे।

वो इंस्पेक्टर ऐसा है, जिसने अभी कुछ दिन पहले रिश्वत ली थी। रिश्वत में लिए एक लाख रुपये वापस हुए हैं, अभी सुनने में आया है। कुछ पुलिस वाले राजस्थान में पकड़े गए थे। यूपी पुलिस के कुछ अधिकारी राजस्थान में पकड़े गए थे।

अखिलेश ने कहा कि कैमरा झूठ नहीं बोल सकता। हम और आप पर दबाव हो सकता है, लेकिन आपका कैमरा देखेगा तो सच दिखाएगा। कैमरा तो नहीं झूठ बोल सकता। कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के ‘भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के’ बयान पर अखिलेश ने कहा कि उनके बारे में क्या कहना। छोड़िए, यह चीज चलती रहती है। भाजपा के लोग जानबूझकर ऐसा करवाते हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि आप अग्निवीर व्यवस्था खत्म नहीं कर रहे हैं, बेरोजगारी बड़े पैमाने पर है। महंगाई बड़े पैमाने पर है। सरकार पर कोई कंट्रोल नहीं है। भ्रष्टाचार हाईएस्ट लेवल पर है तो आप क्या करेंगे तो यही करेंगे, जो कर रहे हैं। योगी से यह उम्मीद नहीं करेंगे। कोई वस्त्र से योगी थोड़ी हो जाता है। विचार से योगी बनता है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top