
नैनीताल, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नैनीातल जनपद के हल्द्वानी के देवलचौड़ खाम क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति के घर में जबरन घुसकर उसके घर को बुलडोजर से नुकसान पहुंचाने का मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में रघुनाथ पुर देवलचौड़ खाम निवासी जगदीश चंद्र भट्ट ने कोतवाली हल्द्वानी व चौकी ट्रांसपोर्ट नगर में शिकायती पत्र देकर देवलचौड़ खाम के नंदकिशोर परिहार एवं हयात सिंह नेगी पर गैरकानूनी रूप से तोड़फोड़ कर आर्थिक नुकसान पहुंचाने और धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायत की प्रति जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गयी है।
प्राप्त शिकायती पत्र के अनुसार गत 12 अप्रैल की सुबह जब पीड़ित और उनका परिवार घर पर मौजूद नहीं था, तभी आरोपितों ने प्रातःकाल जेसीबी संख्या यूके04एएल-8016 के माध्यम से पीड़ित के मकान की दीवार, फर्श, पाइप लाइन एवं मुख्य गेट को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। मकान में रह रहे किरायेदार से सूचना मिलने पर पीड़ित का पुत्र कैलाश चंद्र भट्ट मौके पर पहुंचा। उसके पूछने पर भी आरोपित कोई संतोषजनक कारण नहीं बता सके। रोकने के प्रयास के बावजूद आरोपितों ने धमकी दी कि वह सीआईएसएफ में बड़ा अधिकारी है, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, और पुलिस भी उसके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर सकती। यह भी धमकी दी कि यदि तोड़ी गयी दीवार आदि को दोबारा बनाने की कोशिश की तो उसे फिर से तोड़ दिया जाएगा। पीड़ित ने आरोपितों से सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है और पुलिस प्रशासन से आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने शिकायती पत्र लेकर जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
