Bihar

फारबिसगंज में रामनवमी रथ यात्रा को लेकर कार्यालय का हुआ उद्घाटन

अररिया फोटो:रामनवमी रथयात्रा कार्यालय का उद्घाटन

अररिया, 20 मार्च (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज में 5 अप्रैल को निकलने वाले श्री रामनवमी रथ यात्रा के सफल आयोजन को लेकर आयोजन समिति की ओर से गुरुवार शाम कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

धर्मशाला चौक स्थित परती पड़ी जमीन में विधि सम्मत संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया l साथ ही सहायता राशि के लिए रसीद का अनावरण किया गया l आयोजनकर्ताओं ने बताया की रथ यात्रा की भव्यता बढ़ाने के लिए एवं सफल बनाने को लेकर समस्त सनातनियों की हिस्सेदारी अहम रहेगी। बताया कि क्षेत्र के समस्त राम भक्त इस यात्रा में भाग लेंगे और एकजुट होकर श्री रामनवमी रथ यात्रा बैनर के साथ रहेंगे।जिनको लेकर तैयारी पूरे जोर-जोर से चल रही है।

रथ यात्रा के आयोजन समिति के कार्यकर्ता संरक्षण समिति के साथ मिलकर डोर टू डोर लोगों से मिलकर रथ यात्रा में शामिल होने के लिए रामभक्तो को एकजुट करेंगे।संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन करने में शामिल मुख्य पार्षद वीणा देवी, उपमुख पार्षद नूतन भारती, पूर्व मुख्य पार्षद अनूप जायसवाल, राजद नेता डॉ क्रांति कुंवर, मुखिया प्रदीप देव, भाजपा नगर अध्यक्ष मिंटू उर्फ वीरेंद्र प्रसाद, मनोज झा, लक्ष्मी रंजन ,चांदनी सिंह आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top