Uttrakhand

उत्तराखंड़ी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी, मुकदमा दर्ज

डॉ. कार्तिकेय हरि गुप्ता।

नैनीताल, 5 मई (Udaipur Kiran) । नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित मो. उस्मान की पत्नी हसन बेगम को अतिक्रमण का नोटिस दिया गया है। अतिक्रमण को लेकर अधिवक्ता डॉ. कार्तिकेय हरि गुप्ता ने शिकायत दर्ज की थी। इसके बाद अधिवक्ता गुप्ता को लेकर धमकी मिल रही है।

यही नहीं अधिवक्ता गुप्ता को जोड़कर सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के हिंदू समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है जो तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट में किए गए दावे व टिप्पणियों पर आपत्ति जताते हुए अधिवक्ता डॉ. गुप्ता ने मल्लीताल कोतवाली में एक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उनके नाम से पोस्ट डालने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। डॉ. गुप्ता की ओर से बताया गया है कि वह सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर सक्रिय नहीं हैं। इस मामले में कानून अपना कार्य कर रहा है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top