Uttrakhand

केदारनाथ यात्रियों के लिए हो ऑफ लाइन पंजीकरण व्यवस्था

बैठक मैं प्रतिभाग करते व्यवसाय

-तहसीलदार ने बैठक में यात्रा संचालन के लिए मांगा सहयोग

गुप्तकाशी, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ यात्रा को लेकर आज तहसीलदार की मौजूदगी में टैक्सी यूनियन, व्यापार संघ व स्थानीय लोगों की बैठक हुई। बैठक में मौजूद तहसीलदार प्रदीप सिंह ने कहा कि वे समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत करवाएंगे।

घोड़ा खच्चर ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष अवतार सिंह नेगी ने कहा कि आगामी केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम बनाने के लिए यात्राकाल के दौरान गौरीकुंड से केदारनाथ के बीच जो भी निर्माण कार्य होते हैं, उसकी निर्माण सामग्री ढुलान से घोड़ा-खच्चर को मुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि घोड़ा-खच्चर के बीमे की धनराशि भी उन्हें नहीं मिल रही है। वर्तमान में कार्य कर रही कंपनी को बदला जाए। जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी ने कहा कि घोड़े खतरों की नाल महंगी पड़ती है, इसके स्थान पर रबड़ की नाल उपयोग में लाई जाए ताकि घोड़े खच्चर बरसात के दौरान फिसलन से बच सके।

व्यापार संघ के अध्यक्ष चुन्नी लाल ने कहा कि गुप्तकाशी फाटा आदि स्थानों पर बैरियर लगाकर समय के अनुसार तीर्थ यात्रियों को रोका जाए, ताकि वे सोनप्रयाग-सीतापुर में जाम की समस्या से मुक्ति पा सकें। सचिव मनीष नेगी ने कहा कि यात्राकाल के दौरान गुप्तकाशी बाजार में अनियंत्रित वाहन लगे होते हैं, जिस कारण यात्रियों के वाहन यहां नहीं रुक पाते, ऐसी स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त वाहनों को पार्किंग व्यवस्था की जाए और रात और दिन की यात्रा पर रोक लगाई जाए।

व्यवसायी अरविंद सिंह ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर तीर्थ यात्रियों के लिए ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि तीर्थ यात्रियों को पंजीकरण में अधिक समय न लगे। तहसीलदार प्रदीप सिंह ने व्यापारियों और स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा जाएगा और आगामी कुछ दिनों में इन समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / बिपिन

Most Popular

To Top