Uttrakhand

जनसंवाद कार्यक्रम में 10 शिकायतें दर्ज, चार का मौके पर समाधान

जन संवाद कार्यक्रम मैं शिकायत करते लोग

गुप्तकाशी, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में सोमवार को जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित 10 शिकायतें दर्ज की गईं। इस दौरान चार शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया गया। जबकि शेष शिकायतों का निस्तारण संबंधित विभागों को सौंपा गया। विकास भवन सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में फरियादियों ने विभिन्न मुद्दों पर शिकायतें प्रस्तुत कीं। इनमें उदयपुर बष्टी के यशवंत सिंह ने बांसवाड़ा-बष्टी मोटर मार्ग के निर्माण की मांग की, वहीं कमेड़ा गांव के सूरत सिंह ने प्रधानमंत्री आवास की मांग की। अन्य शिकायतकर्ताओं में सर्वेश्वरी देवी ने नगर पालिका द्वारा उनके आवास का भुगतान न करने की समस्या उठाई और फलासी गांव के मनोज सिंह ने किसान सम्मान निधि से संबंधित अपनी समस्या दर्ज कराई।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण किया जाए और संबंधित शिकायतकर्ताओं को कार्यवाही से अवगत कराया जाए। साथ ही स्थलीय निरीक्षण की आवश्यकता वाली शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की भी समीक्षा की गई।कार्यक्रम में सीडीओ डॉ. जीएस खाती, एसडीएम आशीष चंद्र घिल्डियाल व अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / बिपिन

Most Popular

To Top