वाराणसी,19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सिगरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशिया लाइन स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरे ओडिशा के पर्यटक ने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। गुरुवार को सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुसाइड नोट में पर्यटक ने अपनी बीमारी और अनाथ होने की पीड़ा से मौत को गले लगाने की बात लिखी है।
गेस्ट हाउस प्रबंधन के अनुसार पुरी ओडिशा निवासी भानुशंकर (29) बीते 16 सितम्बर को यहां आया था। गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराने के बाद काशी भ्रमण की बात कही थी। इसके बाद वह गेस्ट हाउस से घूमने निकल गया। देर शाम को फिर गेस्ट हाउस में लौटा था। आज गेस्ट हाउस के कर्मचारी कमरे में सफाई के लिए पहुंचे। दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई प्रतिक्रिया नही हुई। इसके बाद गेस्ट हाउस के अतिथि रजिस्टर में दर्ज मोबाइल नंबर पर फोन किया गया। कई बार पूरी रिंग जाने पर फोन नहीं उठा तो गेस्ट हाउस प्रबंधन ने मास्टर चाबी से कमरे का दरवाजा खुलवाया। सामने भानु को फंदे से लटकता देख तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर सिगरा पुलिस के साथ एडीसीपी काशी, एसीपी चेतगंज भी मौके पर पहुंच गए। अफसरों की मौजूदगी में फोरेंसिक टीम ने छानबीन की। मौके से सुसाइड नोट मिला। एसीपी चेतगंज ने पत्रकारों को बताया कि सुसाइड नोट में भानु ने बीमारी और अनाथ होने की बात लिखी है। इसमें लिखे मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया गया तो वह बंद मिला। पुलिस टीम गेस्टहाउस के रजिस्टर में लिखवाए गए पते के आधार पर सम्पर्क कर रही है।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी