
नई दिल्ली, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा सरकार को निर्देश दिया कि वो ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेंस और उनके दो नाबालिग बेटों की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे दारा सिंह की सजा माफी याचिका पर फैसला करे। जस्टिस मनोज मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने ओडिशा सरकार को इस मामले पर छह हफ्ते में फैसला करने का निर्देश दिया।
दारा सिंह की ओर से कहा गया है कि वह 24 साल से ज्यादा समय से जेल में है। अपनी याचिका में दारा सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई का हवाला दिया है। याचिका में दारा सिंह ने कहा है कि वो दो दशक पहले किए अपराध को कबूल करता है और उस पर खेद है। दारा सिंह ने कहा है कि ग्राहम स्टेंस से उसकी कोई निजी दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में उसकी सजा माफी पर विचार हो।
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह
