
भागलपुर, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के बिहपुर विधानसभा भाजपा के सक्रिय सदस्य और कार्यकर्ताओं का बिहपुर प्रखंड स्थित एनडीए कार्यालय में बुधवार को एकदिवसीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मौके पर विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक ईं कुमार शैलेंद्र की उपस्थित थे। वहीं सम्मेलन की अध्यक्षता नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद और संचालन विस संयोजक दिनेश यादव और जिला उपाध्यक्ष प्रो. गौतम ने किया।
इस सम्मलेन में बिहपुर विस में प्रवास करने वाले सभी जिला कोर कमिटी के सदस्य, सभी पूर्व जिलाध्यक्ष, सभी पूर्व जिला पदाधिकारी, सभी मंडल के पदाधिकारी, शक्ति केन्द्र प्रमुख, बुथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। उपस्थित पार्टी नेताओं ने कुछ माह होने वाले बिहार विस चुनाव के लिए अभी से तैयारी में जुट जाने का अह्वान किया। वहीं नेताओं ने कहा कि सूबे में एनडीए पूरी एकजुटता और मजबूती के साथ 2025 में विस चुनाव में जनता के बीच जाएगी। राज्य की जनता पुन: सीएम नीतीश कुमार को सूबे का नेतृत्व सौंपेंगी।
विधायक शैलेंद्र ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून पर आम मुसलमानों को बरगलाने में विपक्ष और वक्फ की आड़ में अपनी दुकानदारी चला रहे हुछ लोग जुटे हुए है। विधायक ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल पूरी तरह से मुसलमानों के हित में हैं। जैसे तीन तलाक कानून मुस्लिम बहनों के हित में साबित हुआ। विधायक ने कहा कि वक्फ की तरह ही विपक्ष ने डराया था कि सीएए कानून आने पर मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी। क्या आज तक किसी भी एक मुसलमान की इससे नागरिकता गई। विपक्ष इस बिल पर पूरी तरह से तुष्टीकरण की राजनीति पर आ गई है। जिसे पूरा देश देख और समझ रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
